अंबिकापुर - संकल्प हॉस्पिटल, अंबिकापुर में डॉक्टर अंकिता गोयल के द्वारा एक 30 वर्षिय महिला के अंडादानी की 32 सेंटीमीटर बड़ी गांठ दूरबीन एवं लेजर पद्धति से ऑपरेशन करके निकाला गया। महिला इस गांठ के कारण पिछले 6 महीने से परेशान थी एवं इस गांठ के कारण वह एक गर्भवती महिला की तरह प्रतीत होती थी। इस गांठ के कारण महिला को पेट में दर्द रहता था । इस बड़ी गांठ के ऑपरेशन के बाद मरीज के पेट में कोई भी टाका नहीं लगाया गया एवं बहुत छोटे से छेद से दूरबीन डालकर ऑपरेशन कर दिया गया। इसके पश्चात महिला के पेट में किसी भी प्रकार का निशान नहीं बनेगा। संकल्प हॉस्पिटल, अंबिकापुर में कार्यरत श्रीमती डॉक्टर अंकिता गोयल लेप्रोस्कोपिक सर्जरी एक्सपर्ट है एवं उन्होंने मुंबई एवं दिल्ली के प्रतिष्ठित संस्थानों से दूरबीन पद्धति के ऑपरेशन में महारत हासिल करी है। इतनी बड़ी गांठ का दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन सरगुजा संभाग में पहली बार किया गया है। इस प्रकार के इलाज के लिए मरीजों को पहले रायपुर भेजा था परंतु अब यह सुविधाएं संकल्प हॉस्पिटल में एडवांस पद्धति के द्वारा की जाती हैं।