अंबिकापुर - अंबिकापुर से महज 7 किलोमीटर की दुरी पर 6 हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत है। वहीं सड़क का मुख्य मार्ग जाम की स्थिति निर्मित हो गया है। वन अमला लोगों को घर में रहने और जंगल में न जाने की सलाह देते नज़र आ रहें है। वन विभाग का दावा है कि हाथियों के इस दल पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आसपास के आबादी क्षेत्र में गजराज दल की धमक न हो इसके लिए वन विभाग लगातार नज़र बनाए हुए है।