रायपुर - 26 हजार का टमाटर लेकर बाजार आ रहे किसान का 28 हजार रुपये का चालान काट दिया गया है। मामला धमतरी जिले का है जहाँ एक किसान की टमाटर से भरी पिकअप का 28 हजार रुपए ऑनलाइन चालान काटा गया है। इसके बाद लाचार  नाराज किसान पिकअप से भरे टमाटर लेकर ही कलेक्ट्रेट पहुंच गया। उसने कहा कि 26 हजार के तो टमाटर हैं, पहले से कर्ज में हूं, अब फांसी लगा लूंगा।
आपको बता दें कि कोंडागांव जिले के केशकाल निवासी किसान शब्बीर शाह टमाटर की खेती करते हैं। वो धमतरी के श्यामतराई स्थित कृषि उपज मंडी में टमाटर बेचने आ रहे थे। आते समय रास्ते में आरटीओ ने उन्हें रोक लिया और ओवरलोड होने की बात कही। RTO अधिकारी के रोकने पर किसान ने दोबारा गलती नहीं होने की बात कही। माफी मांगने पर आरटीओ अधिकारियों ने उसे जाने के लिए कह दिया। जैसे ही किसान सब्जी मंडी पहुंचा तो उसके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान काटने की जानकारी मिली। आरटीओ ने किसान के वाहन का 28 हजार रुपए का चालान काट दिया है।
शब्बीर शाह ने बताया कि उसके वाहन में भरे टमाटर का कीमत कुल 26 हजार है। 5 हजार में गाड़ी किराए पर लेकर धमतरी आया था। पिकअप में 105 कैरेट हमेशा रखा जाता है। साथ ही एंट्री फीस भी महीने में जाती ही है। कर्ज लेकर खेती-किसानी किया हूं। सोचा था कि फसल बेचूंगा तो कर्ज से उबर पाऊंगा लेकिन ऐसे में और कर्ज में डूब जाऊंगा।