बलरामपुर - बलरामपुर जिला के सामरी थाना स्थित सीएएफ कैंप में बुधवार को एक आरक्षक ने अपने ही साथियों पर  अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें दो जवान की मौत हो गईं और दो घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सामरी थाना स्थित सीएएफ कैंप में आरक्षक अजय सिदार ने इंसास रायफल से  कैंप के अपने साथी जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो जवान रूपेश प्रसाद पटेल और  संदीप पाण्डेय की मौत हो गईं जबकि हेड कांस्टेबल अंबुज शुक्ला तथा राहुल सिंह घायल हो गए। वारदात का मुख्य कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

 बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने मीडिया को यह जानकारी दी है कि 18 सितंबर को प्रातः करीब 11.30 बजे आरोपी आरक्षक अजय सिदार खाना खा रहा था, इसी बीच उसने साथी जवानों से हरी मिर्च मांगा और नही देने पर विवाद करते हुए इंसास रायफल से ताबड़ तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे घटना स्थल पर ही आरक्षक रूपेश प्रसाद पटेल की मौत हो गई जबकि संदीप पाण्डेय की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं एसपी ने बताया कि संदीप की मौत गोली के बजाए सदमे से हुई है।

  आईआईजी अंकित गर्ग ने बताया कि मृतकों के परिजनों को सूचना देने के साथ घटना के मूल वजह की जानकारी हासिल की जा रही है। उन्होंने घटना को काफी दुखद बताया।