बलरामपुर - बलरामपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन नरकंकाल मिलने की ख़बर हैं। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गईं है आखिर किसका है नरकंकाल यह जानने पुलिस अपनी जाँच में जुट गईं है।
आज सुबह दहेजवार गांव के कुछ लोग खेत के पास से गुजर रहे थे तब उन्होंने नरकंकाल देखा। खेत में ही अलग अलग जगह पर तीन नरकंकाल पड़े हुए थे। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी गई।
नरकंकाल मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। गांव वालों से पूछताछ के साथ ही जांच शुरू कर दी है। दहेजवार गांव में पुलिस के साथ ही फॉरेंसिक और डॉग डॉग स्क्वायड टीम भी मौजूद है। नरकंकाल किसका है ये फिलहाल पता नहीं चल पाया है।