अंबिकापुर - सरगुजा जिले के सीतापुर क्षेत्र में हुई बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी सहित 8 सूत्रीय मांगों को लेकर 14 दिनों से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसको लेकर सोमवार को मृतक की पत्नी ने दो बच्चों के साथ आत्मदाह करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौपा है।
दरअसल कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आदिवासी युवक संदीप लकड़ा की हत्या कर पानी टंकी के फाउंडेशन के नीचे 15 फीट गाडकर दफन कर दिया गया था। इसके बाद से इस मामले में अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसमें मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे और उसका ड्राइवर अब भी फरार है। इधर पुलिस भी फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर पतासाजी में जुटी हुई है। इसी बीच मृतक की पत्नी ने राष्ट्रपति के नाम आत्मदाह करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौपा गया है और कहा है कि इतने दिनों तक न्याय नहीं मिलने से परेशान हो गई हूँ और 2 अक्टूबर को सीतापुर थाने के सामने 2:00 बजे अपने दो बच्चों के साथ आत्मदाह करेगी। इस बात को लेकर सर्व आदिवासी समाज सहित जिला प्रशासन आत्मदाह को लेकर मृतक की पत्नी को समझाने में जुटा हुआ है। गौर करने वाली बात यह है कि पिछले 14 से 15 दिनों का समय बीत जाने के बाद भी मृतक संदीप लकड़ा के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। वही सर्व आदिवासी समाज ने फरार मुख्य आरोपी अभिषेक पांडे को समाज के द्वारा पकड़े जाने पर ₹500000 का इनाम देने की घोषणा की है तो वही सरगुजा पुलिस ने ₹30000 का इनाम मुख्य आरोपी का सूचना देने वाले को दिया जाएगा।