पीसीसी चीफ बैज ने मृतक गुरुचंद मंडल के शव पर पिटाई और बेरहमी के अमानुषिक चिन्ह होने का किया दावा
बलरामपुर की घटना लोहारीडीह की घटना से मिलती जुलती - दीपक बैज
बलरामपुर - बलरामपुर जिले के कोतवाली थाने के लॉकअप में स्वास्थ्यकर्मी की मौत के बाद हुए बवाल को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलरामपुर की घटना ने पूरे प्रदेश में झकझोर दिया है। यह पूरी घटना लोहारीडीह की घटना से मिलती जुलती है। जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, पूर्व मंत्री सहित विधायक बलरामपुर के लिए रवाना हुए है। जहाँ पीड़ित परिवार से मुलाकात कर सभी बिंदुओं पर पूछताछ करेंगे और इस बात की भी जांच की जाएगी कि फाँसी है या हत्या। इधर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में लागातार अराजकता का माहौल निर्मित हो चुका है। प्रदेश में शासन-प्रशासन नाम की कोई चीज नही है। जहा प्रदेश मानव द्वंद की स्थिति निर्मित हो गई है।
इधर साजा विधायक के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा से सवाल उठाती रही। वहीं सजा विधायक के बेटे के द्वारा आदिवासी युवक की पिटाई और आदिवासी युवक को एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकना पड़ा। वही साजा विधायक ने अपनी ही सरकार पर बिना जांच कर एफआईआर दर्ज करने को लेकर सवाल उठा दिया। इसलिए हमने सवाल उठाया कि छत्तीसगढ़ में दो प्रकार की कानून व्यवस्था चलती है। एक भारतीय जनता पार्टी के लिए अलग कानून तो कांग्रेस और आम जनता के लिए अलग कानून चलता है। लेकिन कानून को एक समान आंकलन करना चाहिए सरकार को।