अंबिकापुर - सरगुजा जिले में मृत व्यक्ति के नाम पर फर्जी लोन देने वाले एसबीआई प्रबंधक को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि दस वर्ष पूर्व लखनपुर थाने के ग्राम खुटिया में मृत किसान की जमीन को बंधक बना उसके नाम फर्जी रूप से दो लाख 18 हजार केसीसी लोन निकालने का मामला सामने आया था तब से फरार चल रहे लखनपुर स्टेट बैंक शाखा के तत्कालीन प्रबंधक 59 वर्षीय कुमार देवेन्द्र निवासी परदेशीपुरा इंदौर मध्यप्रदेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ग्राम खुटिया के किसान रामअवतार ने बीते जुलाई माह में शिकायत दर्ज कराई थी कि लखनपुर स्टेट बैंक शाखा से उनके वर्ष 2008 में मृत हुए पिता रामचरण की जमीन को बंधक बनाकर वर्ष 2019-20 में दो लाख 18 हजार का फर्जी केसीसी लोन निकाल लिया है। मामले में उदयपुर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर फर्जी दस्तावेज से लोन निकालने के आरोप में पहले ही लखनपुर क्षेत्र के ही छह आरोपी बलराम बसोर, दरोगा दास, सीताराम कंवर, नंदलाल राजवाड़े, विजय सिंह व बृजलाल को गिरफ्तार किया था, जिसमें आरोपी बलराम बसोर आ. पलटू राम निवासी मुटकी का फर्जी फोटो लोन के दस्तावेज में मृत किसान के स्थान पर लगा हुआ पाया गया। जांच में 2013 से 2015 तक स्टेट बैंक शाखा में पदस्थ तत्कालीन प्रबंधक भोपाल निवासी 59 वर्षीय कुमार देवेन्द्र जो इन दिनों इंदौर के एसबीआई परदेशीपुरा शाखा में पदस्थ थे। वही कूटरचना और गबन में सांठगांठ में आवेदक को सत्यापित कर फर्जी लोन देने का आरोपी बनाया गया। पुलिस के मुताबिक तत्कालीन प्रबंधक ने कमीशन के लालच में अपराध किया जाना स्वीकार भी किया है। आरोप की स्वीकारोक्ति पर बैंक प्रबंधक कुमार देवेन्द्र को धारा 419, 420, 467, 468, 471, 201, 34 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।