अंबिकापुर - अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कम संसाधनों के बिच लोगो का सफल इलाज भी किया जा रहा है, अस्पताल के डेंटल विभाग द्वारा लगातार मुख के कैंसर से पीड़ित मरीजों की जान बचाई जा रही है, मुख के कैंसर से पीड़त मरीजों का निःशुल्क बेहतर उपचार कर नया जीवन प्रदान किया जा रहा है, जहा 6 साल पूर्व मुख के कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति का सफल इलाज किया गया था जो आज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चूका है और अस्पताल पहुंच कर डेंटल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अभिषेक हरीश को धन्यवाद ज्ञापित कर आभार जताया है,
दरअसल अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंटल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद में पदस्था डॉ. अभिषेक हरीश के द्वारा मुख के कैंसर से ग्रसित कई मरीजों का सफल इलाज किया गया है,6 वर्ष पूर्व सुरजपुर जिले के भैयाथान में रहने वाले एक मरीज मुह में छाले की समस्या लेकर डेंटल विभाग पहुचे थे, जहा डॉ.अभिषेक ने जांच उपरांत मुख का कैंसर होने पर सर्जरी विभाग से संपर्क कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही करने का निर्णय लिया गया, जो की मरीज के लिए वरदान साबित हुआ डॉ. अभिषेक और पूरी टीम की मेहनत रंग लाई और मरीज का सफल इलाज कर नया जीवन प्रदान किया गया,वही मुख के कैंसर से पीड़ित मरीज अब पूरी तरीके से स्वस्थ हो चूका है और 6 साल बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया है
डेंटल विभाग के डॉ. अभिषेक हरीश ने बताया की मुख के कैंसर से पीड़ित मरीजों का अस्पताल में बेहतर उपचार हो सके जिसपर खासा ध्यान दिया जा रहा है, डेंटल विभाग के द्वारा अब तक मुख के कैसर से पीड़ित कई मरीजों का सफल उपचार किया जा रहा है,मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डेंटल विभाग द्वारा मुख के कैंसर का निःशुल्क उपचार किया जा रहा है, वही निजी अस्पतालो में इस इलाज के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ती है, जो की एक आम इंसान के बजट से बाहर होता है, गौरतलब है की डेंटल विभाग के डॉ. अभिषेक हरीश के कार्यों की सराहना पूर्व डिप्टी सीएम एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कर चुके है।