रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए आज यानी  शुक्रवार 26 अप्रैल को 3 लोकसभा सीट राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर के लिए मतदान होगा। निर्वाचन आयोग ने इसे लेकर तैयारी पूरी करने का दावा तो जरूर कर रही है पर कांकेर में नक्सलीयों द्वारा आज जगह - जगह बंद का बैनर लगने के साथ ही 20 हजार जवानों की तैनाती की भी खबर है।

 दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। वही हाई-प्रोफाइल सीट राजनांदगाव जानता के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है जहाँ से पूर्व CM भूपेश बघेल और सांसद संतोष पांडेय आमने-सामने हैं। वहीं महासमुंद में भाजपा की रूप कुमारी चौधरी और कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू में कड़ी टक्कर है। कांकेर से भाजपा प्रत्याशी भोजराज नाग और कांग्रेस के बिरेश ठाकुर के बीच सीधा मुकाबला होने वाला है।