अंबिकापुर - मौजूदा न्यायालय परिसर में ही जिला न्यायालय के नवीन भवन निर्माण के समर्थन में पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री टी एस सिंहदेव ने सरगुजा कलेक्टर को पत्र लिखा है। व्यापक जनहित को देखते हुए जिला न्यायालय के नये भवन का निर्माण और विस्तार मौजूदा स्थान पर करना व्यवहारिक होगा। अपने पत्र में उन्होंने यह लिखा है कि वर्तमान न्यायालय भवन कलेक्टोरेट के बगल में है। कलेक्टोरेट में विभिन्न राजस्व न्यायालयों के साथ ही साथ कुटुंब न्यायालय और उपभोक्ता फोरम भी मौजूद है। सरगुजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से न्यायालयीन और प्रशासनिक कार्य के लिये आने वाले लोगों की सुविधा के अनुसार जिला न्यायालय भवन आदर्श स्थिति में है। यह स्थान प्रतीक्षा बस स्टैंड के बिल्कुल पास है। यहाँ तक लोगों को पैदल चलकर आने में कोई असुविधा नहीं है। साथ ही आवागमन के साधन भी सहज उपलब्ध हैं।
इस न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ताओं के पक्ष को रखते हुए उन्होंने कहा कि सभी अधिवक्ता के साथ ही अधिवक्ता संघ एवं अन्य संगठन भी ग्राम चठिरमा में नवीन न्यायालय भवन के निर्माण के लिए भूमि आबंटन का एकमत से विरोध कर रहे हैं। वे मौजूदा स्थल पर ही नवीन न्यायालय भवन के निर्माण की व्यवहारिकता को बेहतर तरीके से समझते हैं। नवीन न्यायालय भवन के लिए पूर्व में यह सुनिश्चित किया गया था कि परिसर से लगी गुलाब कालोनी जो शासकीय कालोनी है को हटाकर निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि व्यापक जनहित को ध्यान में रखते हुए पूर्व में तय व्यवस्था के अनुसार मौजूदा स्थान पर ही नवीन न्यायालय भवन का निर्माण प्रारंभ करे।
