मुकेश की हत्या में पोस्टमार्टम के दौरान लीवर के 4 टुकड़े, 5 पसलियां टूटीं सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा और गर्दन टूटी मिली…पीएम करने वाले डॉक्टरों ने कहा- 12 वर्षों के कॅरियर में नहीं देखा ऐसा केस, शरीर के हर हिस्से पर मिले चोट

बीजापुर - बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार के पोस्टमार्टम में रूह कंपा देने वाली नृशंसता सामने आई है। उसके लीवर 4 टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटीं, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। पीएम करने वाले डॉक्टरों ने भी कहा है कि उन्होंने अपने कॅरियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है। पत्रकार मुकेश की हत्या के लिए आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। शव का पीएम डॉ राजेन्द्र रॉय व दो अन्य डाक्टरों ने किया। डॉ रॉय ने बताया कि मुकेश का हार्ट फट गया था। उसकी एक कॉलर बोन भी टूट गई थी।

छत्तीसगढ़ के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान उसके अपने चचेरे भाई के रूप में हुई है. मुकेश ने हाल ही में बस्तर क्षेत्र में गंगालूर से हिरोली तक 120 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण परियोजना में कथित भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. वह अपनी खोजी रिपोर्टों के लिए जाने जाते थे।